TERMS AND CONDITIONS FOR
TUTORS, PARENTS AND JOB SEEKERS
Welcome to Chicago Service
for free registration
send your C.V.
or details for jobs and tuitions-
name,address,qualifications,
skill experience, mobile number
to
9829408061 - Whatapp / SMS
होम ट्यूशन एवं ऑनलाइन ट्यूशन में पेमेंट (फीस)
चार्जेस के शिकागो सर्विस के ट्यूटर से 2 नियम होते हैं-
50% पहले महीने का
और यदि कोर्स समय अवधि के लिए है तो कुल फीस का 20%,
कुल् फीस का अर्थ होता है जितना आप कुल फीस पूरे कार्यकाल / कोर्स में लेते हो।
नौकरी (जॉब्स) इंडिया में शिकागो सर्विस प्रदान करता है तो उसमें कैंडिडेट से पहले महीने की आधी तनखा चार्ज की जाती है।
नौकरी (जॉब्स) विदेश मे जो शिकागो सर्विस द्वारा प्रदान की जाती है , उसमें पहले महीने की पूरी तनख्वाह कैंडिडेट से चार्ज की जाती है।
Important note-
First month 50% fees deposit to Chicago Service by parents.
And only half salary to be given to tutor first month.
Tutor is concerned for this already.
पेरेंट्स पहले महिने ट्यूटर को आधी फीस देंगे बाकि आधी फीस शिकागो सर्विस को पे करेंगे इसके लिए बिल पेरेंट्स को भेजा जाएगा इसके लिए ट्यूटर पहले से ही तैयार है।
कोड की डिटेल्स मिलने के बाद तुरंत पेरेंट्स को कॉल जरूर करें । डेमो का टाइम डिसाइड करें एवं जल्द से जल्द डेमो दे । यदि आप वहां सिलेक्ट होते हैं तो कोड के साथ कंफर्म की सूचना तुरंत दें जिस तारीख को ज्वाइन किया है , वह डेट भी बताएं ।
When you receive the details of the code of tution then immediately call to parents and give demo. After confirmation send us that code in which you have confirmed and joining date.
-शिकागो होम ट्यूटर सर्विस-
माता पिता और ट्यूटर के हित के लिए ध्यान देने योग्य बाते
माता पिता और ट्यूटर के हित के लिए ध्यान देने योग्य बातें-
1. माता-पिता और ट्यूटर के लिए नि: शुल्क पंजीकरण। हम ट्यूटर एवं माता-पिता से कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लेते हैं। माता-पिता और ट्यूटर की यह जिम्मेदारी है कि जिस दिन सिलेक्शन हो तुरन्त सुचित करे।
2. हम किसी भी समय माता-पिता से कुछ भी शुल्क नहीं लेते हैं। फ्री सर्विस फॉर पैरंट्स।
3. हम कोई अग्रिम शुल्क( एडवांस फीस) नहीं लेते हैं। ट्यूटर को भी एडवांस फीस लेने के लिए मना करते हैं।
4. माता-पिता को शिकागो सर्विस की ट्यूटर्स सर्विसेज के लिए पहले महीने की फीस शिकागो सर्विस को ही देनी होती है। पहले महीने शिकागो सर्विस 50% ट्यूटर्स को अदा करेंगे। इसके बाद ट्यूटर से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है । दूसरे महीने से पेमेंट माता-पिता ट्यूटर्स को दे सकते हैं। साथ ही ट्यूटर , माता पिता एवं विद्यार्थी , फीडबैक हमारे साथ निसंकोच कभी भी शेयर कर सकते हैं जो हमारे रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया जाता है।
पेमेंट देने का तरीका -
A.
Phonepay/Paytm/Google pay द्वारा 9829408061 पर किया जा सकता है।
B.
Our upi address to pay-
9829408061@paytm
C.
BANK OF INDIA
NAME- VIRENDER PAL BAHL
ACCOUNT NUMBER-
666210110006234
IFSC CODE-
BKID0006662
ट्यूशन या जॉब का जब भी आप कोड भेजते हैं तो याद रखिए कि हर एक कोड की यहां एंट्री होती है एवं 50 से 500 के बीच में एंट्री हर ट्यूशन पर यहां आती हैं हम पहले दो ट्यूटर अध्यापकों को डेमो ट्राई पर भेजते हैं इसमें 2 दिन का समय लगता है यदि वह सिलेक्ट नहीं होते डेमो में तो अन्य किसी दो को भेजा जाता है आपके कोड का रिस्पांस आपको अगर नहीं मिल रहा है तो समझ जाइए कि उस ट्यूशन या जॉब में कोई ट्रायल पर जा रहा है अतः कॉल ना करें अपितु हमारी साइट देखते रहे यदि वह ट्यूशन अभी भी वहां नजर आ रही है तो आप के चांसेस है और यदि ट्यूशन या जॉब वहां से हट चुकी है तो समझ जाइए उस में सिलेक्शन हो चुका है आप किसी अन्य ट्यूशन या जॉब के लिए फिर से ट्राई करें । जब भी आप किसी जॉब के लिए आवेदन करते हैं अर्थात कोड भेजते हैं तो सभी की यहां एंट्री की जाती है एवं आपका बायोडाटा उस कंपनी को भेजा जाता हैं ,स्क्रीनिंग होती है उसके बाद जो कैंडिडेट सिलेक्ट होता है अर्थात जिस का बायोडाटा सिलेक्ट किया जाता है, केवल उसे ही इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाता है । अतः इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
किसी भी ट्यूशन या जॉब का कोड भेजते समय यह ध्यान रखें सर्वप्रथम स्थान, सैलरी ,क्लास या जॉब प्रोफाइल ध्यान से पढ़ें यदि आप अपने आप को उस अवसर के लिए पूर्णतया योग्य मानते हैं एवं उस फीस / सैलरी में काम कर सकते हैं -तभी कोड भेजें, अन्यथा नहीं -यह आपके ग्रेड को डीग्रेड कर सकता है । कोड भेजने के बाद कभी भी कॉल या एसएमएस ना करें ना ही कोई शिकायत , प्रलोभन या सिफारिश करें । शिकागो सर्विस को पूर्ण अधिकार है कि वह किसे भेजें और किसे नहीं - अतः कॉल करने पर उसे नियम की अवहेलना मानी जाएगी एवं ग्रेड में कमी आ जाएगी एवं अवसर में कमी । शिकागो सर्विस सभी पुराने रिकॉर्ड को और ग्रेड को देखते हुए अवसर देता है । इसमें हस्तक्षेप करने पर डिग्रेड किया जाता है। याद रखिए आपसे ज्यादा चिंता हमको है क्योंकि जब तक आप की ट्यूशन / जॉब नहीं लग जाती एवं आपको पहले महीने की तनखा नहीं मिल जाती तब तक हमें कुछ नहीं मिलेगा । हमारा रजिस्ट्रेशन पूर्णतया फ्री है ।
Our services-
1.Chicago Service-Online/Home Tutor available for all classes and all subjects .
English spoken classes, Yoga Classes and hobby classes available online and at home.
2.Chicago Placements- Job Placements all over world.
Visit our site for job and tuitions opportunities-
https://www.chicagovp.com
धन्यवाद
सभी ट्यूशन या जॉब के लिए सूचनार्थ
शिकागो सर्विस
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment