यह आपको पता है कि आप कितनी मेहनत कर सकते हैं ? आप क्या करना चाहते हैं ? इसके लिए आपको किसी से प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत नहीं है । अधिकतर बच्चों में, बड़ों में, पढ़ाई में, बिजनेस में प्रतिस्पर्धा की बात की जाती है । हम यह क्यों भूल जाते हैं कि हर एक में अपनी क्षमता और अपना हुनर होता है जिसे वह मेहनत कर तराश सकता है और उसी मेहनत के अनुसार अपने उद्देश्य ,अपने गोल को प्राप्त कर सकते हैं । आप का तरीका दूसरों से अलग हो सकता है । आपका लक्ष्य भी दूसरों से अलग हो सकता है लेकिन आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें, यह आपके ही हाथ में है और इसमें केवल एक ही व्यक्ति आपको मदद कर सकता है , वह है आप स्वयं । जी हां, केवल आप । यदि आपके पास स्कूटर है और आप कार के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं तो कैसे संभव है । हरेक की अपनी खुद की क्षमता होती है । अपनी क्षमता को पहचान कर उसी अनुसार अपने लक्ष्य को हासिल करें । आप डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं, टीचर है या आप एक स्टूडेंट ही क्यों ना हो , आप अपना बेस्ट देने पर फोकस करें । प्रतिस्पर्धा को छोड़ें । कई बार अधिक क्षमता होने के बावजूद भी लोग इतना प्रयास नहीं करते जि...
GUIDE TO TUTORS , PARENTS , STUDENTS AND JOB FINDERS.