Fiverr.com
कई ऐसी साइट है जो सर्विस को बेचती भी हैं तो खरीदती भी है इसमें कम से कम $5 कीमत रखी जाती है आप जिस भी काम में अपने आप को बेहतर समझते हैं आप उस सर्विस को गिग अर्थात प्रपोजल के रूप में मार्केट में प्रस्तुत करते हैं जो भी उस काम को $5 में कर सकता होगा वह आपसे संपर्क करता है इस प्रकार आप अपना काम $5 में करवा लेते हैं इसी प्रकार आपका काम फिर दूसरों को पसंद आता है तो वह आपसे $5 में काम करवा सकते हैं यह रकम बढ़ाई भी जा सकती है जितना काम में समय और मेहनत लगे उस अनुसार कीमत बढ़ाई जा सकती है फाइबर जैसी और भी कंपनियां हैं जो इस प्रकार से आपकी सर्विस को कई जगह फैलाती है जहां सेल और परचेज का काम किया जा सकता है इसमें मुख्यतः ग्राफिक डिजाइनिंग वीडियो एडिटिंग सोशल नेटवर्किंग बिजनेस का प्रमोशन ट्रांसलेशन लोगो डिजाइन आदि आते हैं आप के टैलेंट को यहां पसंद किया जाता है और उसी बेस पर आपको अच्छे प्रस्ताव मिलते हैं इस साइट पर पूरी दुनिया से अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर्स मिलते हैं और अपना काम करवाने के लिए गिग यानी प्रस्ताव डालते हैं अपने ईमेल एड्रेस के द्वारा या फेसबुक गूगल अकाउंट के जरिए आप साइन अप कर सकते हैं उसके बाद में एक छोटा विज्ञापन बनाना है जिसे गिग के रूप में प्रस्तुत किया जाता है फिर पैपाल की डिटेल डालिए ताकि मनी आपको मिल सके आप अपने काम में जितने गंभीर रहेंगे उतनी ही सफलता जल्दी मिलेगी अधिक से अधिक दुनिया के लोगों को मिलना और अपना इंट्रोडक्शन देना आपका काम आसान बनाएगा इस प्रकार इस साइट के जरिए आप आसानी से काम प्राप्त कर सकते हैं और काम करवा भी सकते हैं
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment