इस दुनिया में विज्ञापन की क्या अहमियत है यह सब जानते है ' जो दिखता है वो बिकता है । लोगों को जब जानकारी मिलती है - किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट की तो वे आकर्षित होते हैं और उस सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदते है।
एफिलिएटेड मार्केटिंग में उसी सर्विस या प्रोडक्ट को साइट लिंक के माध्यम से ग्राहकों को पहुचाया जाता है जहाँ से ग्राहक डायरेक्ट खरीदी करता है और कमीशन मार्केटिंगं करने वाले व्यक्ति के अकाउंट में डायरेक्ट पहुंच जाता है।
इसे रेफरेल इन्कम भी कह सकते हैं।
एफिलिएट करने के बहुत से तरीको में से कुछ है - इमेल द्वारा , ब्लॉगर या यूट्यूब द्वारा , फेसबुक , इन्सटाग्राम आदि सोशल ए्प द्वारा । हमारे द्वारा लिखा गया लेख,"घर बैठे काम" भी रेफरेल इन्कम का उदाहरण है।
एफिलिएट मार्केटिंग को जॉइन करने का सीधा तरीका यह है कि कोई भी कंपनी जो अपनी सर्विस या प्रोडक्ट या सॉफ्टवेयर इत्यादि सेल करते हो उन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए एफीलिएशन प्रोग्राम या एफीलिएशन एडवाइजर के लिए आवेदन करें । आवेदन करने के लिए साइन अप करना होता है उसके बाद लॉगइन करके आपको जो लिंक क्रीटेड मिलते हैं, अलग-अलग प्रोडक्ट या सर्विस के, उन्हें आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा सेल कर सकते हैं और आपका कमीशन आपके अकाउंट में आ जाता है ।आपकी बैक की डिटेल एफिलेटेड प्रोग्राम के तहत वह कंपनी सेव कर लेती है इस प्रकार आप एफीलिएशन प्रोग्राम के द्वारा अनलिमिटेड इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
एफिलिएट लिंक सही समय पर सही व्यक्ति को मिले यह बहुत आवश्यक है ।
हम इसे फेसबुक की स्टोरी , दोस्तो के टाइम लाइन पर , ग्रुप्स में पोस्ट कर सकते हैं ।
इसके अलावा वोटसअप स्टेटस एवं ग्रुप्स में भेजा जा सकता है।
लिंक्स के कुछ उदाहरण -
नोकरी ( JOBS ) के अवसरो की जानकारी के लिए क्लिक करे
नई ट्यूशन की जानकारी हेतु क्लिक करे
शिकागो सर्विस - ट्यूशंस, एडमिशन, पार्टटाइम, फुलटाइम एवं घर बैठे जॉब्स की जानकारी के लिए हमारी साइट
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment