कौनसे काम घर बैठे किए जा सकते है ?
जी हाँ। घर बैठे काम । कहीं भी कभी भी।
चलिए जानते है और आपकी उत्सुकता दूर करते हैं।
भविष्य ऑनलाइन काम का होगा, लोगों की जरूरत या समस्या का समाधान ही है आपका सर्विस सेक्टर। इसी में आपकी कमाई का जरीया है।
जैसे कोई अंग्रेजी धारप्रवाह बोलना सीखना चाहे तो आप उसे अध्यापक से मिलाते है बस आपकी कमाई।
कोई योगा सीखना चाहे । कोई बिजनेस लोगों बनाना चाहे। कोई ग्राफिक्स डिजाइन या सोशल मिडिया सम्भाहले को दे ।
कोई ट्यूशन टीचर चाहे तो कोई नोकरी तो कोई एडमिशन तो कोई प्रोपटी तो कोई निवेश के विकल्प तो कोई वीडीयो एडीटींग इत्यादि ।
कई लोग अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते है।
अमेजोन , फ्लीपकार्ट आदि के खुद के कोई प्रोडक्ट नही है फिर भी दुसरो के प्रोडक्ट सैल कर कमाते है।
ओला के पास खुद की कोई कार नही लेकिन दुनियाँ भर में सर्विस देकर कमा रहे है।
ओयो के पास अपना कोई होटल नही पर दुनिया भर में होटल बुकिंग कर कमा रहे है।
इसी तरह आप भी घर बैठे ऐसी सभी मल्टीमेशनल कम्पनीज़ के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच कर भी कमा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त टेलिकॉलिग , अकाउटिंग , फॉलो अप , वॉइस ऑवर , डाटा एन्ट्री जैसे अनगिनत काम योग्यतानुसार दिए जा सकते है।
हम इन सब कामो में आपकी सहायता करेंगे ।
काम आसान है कोई रॉकट साइंस नहीं है।
घर बैठे काम कैसे कर सकते है ?
आसानी से। काम की कमी नही है, काम करने वालों की कमी है।
आपको सिर्फ रेफरेन्स ( लीड ) देना है उसे लाने का तरीका हम आपको बताते है- एड , विज्ञापन द्वारा - सोशल मिडिया की ताकत से। आप आज यह लेख पढ़ रहे है क्योंकि आपने हमारा विज्ञापन देखा ।
आप विज्ञापन खुद भी बना सकते है या हमसे सहायता ले सकते है । आपके इस विज्ञापन लोग आपको सम्पर्क करेंगे इस तरह आपको ग्राहक मिलेगा आपको इस रेफरेंस को हमे रैफर करना है ग्राहक द्वारा सर्विस लेने पर आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा ।
आप इन विज्ञापनो को फेसबुक , व्हाट्सअप , इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल साइट पर पोस्ट कर के लीड प्राप्त कर सकते है। जरूरी नही कि आपके पास कम्पयूटर या एन्ड्रोयड फोन हो आप अपने मिलने वालो को आपके पास उपलब्ध सेवाओ के बारे में बता कर भी एवं आपके दोस्तो के भी रेफरेन्स लेकर कमा सकते है - बस धैर्य रखे , काम में स्मार्ट बने ।
विज्ञापन किस तरह के एवं कौन से होंगे इसके लिए हमारी इसी साइट पर visit कर सकते है। आप इन दिए हुए विज्ञापनो को नियमित पढते रहे एवं इनसे सम्बंधित कोई भी रेफरेन्स या लीड आप हमें भेज सकते है भेजने का तरीका नीचे दिया गया है।
हम से कैसे जुड़ेगे ?
यदि आप घर बैठे काम करना चाहते है तो सर्वप्रथम आपको हमसे जुड़ना होगा । इसके लिए आपको कोड WH लिखकर sms करना होगा 9351413759 पर ।
आपको एक रजिस्ट्रेशन नम्बर दिया जाएगा ।
अब आप हमें लीड ( रेफरेन्स ) का नाम, नम्बर एव काम की कोड 9351413759 पर भेजेंगे जिस पर हम काम करेंगे - जैसे ही काम पूरा होगा - आपका पेमेंट प्रोसेस शुरू हो जाएगा ।
आपका प्रोफिट या पेमेंट किए गए काम से हुई इन्कम का कुछ % होता है। काम देते समय आपको उस काम की पेमेन्ट की जानकारी भी दी जाती है। किसी भी महिने में किए गए काम का पेमेंट अगले महीने की 15 तारीख को किया जाएगा।
आपको पहले आसान से छोटे प्रोजेक्ट दिए जाते है जैसे जैसे आप प्रोजेक्ट पुरा करते जाते है वैसे ही आपको अलग - अलग तरह के प्रोजेक्ट दिए जाते है योग्यतानुसार एव क्षमता अनुसार । एक बार आपने पहला काम पूरा किया तो आगे आप अधिक आत्मविश्वास के साथ काम करते चले जाएंगे। जैसे जैसे आप काम समझते जाएंगे वैसे वैसे आप काम में भी अच्छे होते जाएगें बस धैर्य रखे और नियमित रूप से अपने एड पोस्ट करते रहे स्टेटस अपडेट करते रहे हर कॉल को आत्म विश्वास से ले आपका कॉल अटेण्ड करने का तरीका ही आपको और अधिक ग्राहक और रेफरेन्स देगा । बातचीत की आर्ट को और अधिक आकर्षित एव उन्नत करते जाइए। आपका कमीशन भी आगे बढता जाएगा । अच्छे काम की कद्र हर जगह होती है ।
लीड ( रेफरेन्स) का शीघ्र रिस्पांस लेने का तरीका -
यदि किसी भी वर्क फॉर्म हॉम मेंबर को अपना WH कोड नहीं पता है तो हमें 9351413759 नंबर पर मैसेज करें-
Send me my WH code
जॉब्स के विज्ञापनों में केवल बायोडाटा नहीं भेजना है आपको पहले यह देखना है कि कैंडिडेट ने किस जॉब के लिए आवेदन किया ?कौन सा ऐड देखकर आपको मैसेज किया है?
उसके बाद उसे तीन क्वेश्चन जरूर पूछे पहली चीज कि जो सैलरी दी गई है , क्या वह उसमें रेडी है ? दूसरी बात क्या कैंडिडेट सिलेक्ट होने के बाद तुरंत ज्वाइन कर सकता है और तीसरी चीज उसके पास जोब से रिलेटेड कोई अनुभव या जोब के प्रति उसकी रुचि पूर्ण है कि नहीं ?
जो भी लीड आपको प्राप्त होती है उस लीड का नाम और नंबर अपनी नोटबुक में नोट करें , दिनांक के साथ एवं किस काम के लिए वह लीड है उसका कोड भी लिख लिजिए
जैसे
संजय जैन ने आपको कॉल किया वह अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं जिसका विज्ञापन कोड है -A1 एवं उनका मोबाइल नंबर 9123456789 है एवं आपका whcode- WH23 है तो आपको 9351413759 पर sms या whatsapp मैसेज इस प्रकार करना है--
WH23
संजय जैन
9123456789
A1
Just refer and earn ( Affiliate marketing )
समय-समय पर काम आसानी से समझने के लिए फ्री ट्रेनिंग का आयोजन भी करते रहते हैं । ट्रेनिंग में काम करने का तरीका , ग्राहक लाने का तरीका और अलग-अलग कामों के बारे में जानकारी दी जाती है। जिसकी सूचना इसी जगह बताई जाती है अतः इस साइट को विजिट करते रहे एवं फ्री ट्रेनिंग का दिन व समय नोट करके ट्रेनिंग का भरपूर फायदा उठाएं और जीवन में सफलतापूर्वक घर बैठे काम करके अच्छी इनकम कमाए।
Note -
कोड A1 - अंग्रेजी बोलना सीखे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
कोड A2 - योगा सीखे ऑनलाइन
कोड A4 - एडमिशन
जॉब्स एवं ट्यूशंस में कोड विज्ञापन में दिया होता है।
सभी वर्क फ्रॉम होम मेंबर्स को नमस्कार
आशा करते हैं कि आप सभी इन दिए हुए विज्ञापनों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा एवं हमारे साइट पर दिए गए लेखो को पढ़कर उनकी सहायता से आगे बढ़ने का सतत प्रयास करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment