Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

हार को जीत में बदलो

जीवन में हर दिन एक से नही रहते , परिवर्तन ही जीवन है । संघर्ष एक प्रेरणा है जीवन को जीने का। कभी हार तो कभी जीत । कभी सुख तो कभी दुख । इन्सान हारता तब तक नही है जबतक वो हार मान ना ले। भले ही पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो भले ही हर इंसान आपको हारा हुआ देखना चाहे लेकिन यदि आपने अपने आप को हारा हुआ नही माना तो आपका जीतना तय है। हर एक चीज जो आप चाहते है बस एक बार उसकी इच्छा करो इस इच्छा / कामना को बार-बार मन में दोहराते रहे कि मेरी यह कामना पूरी होगी मैं उसी के लिए प्रयास कर रहा हूँ । विश्वास कीजिए यह इच्छा ही आपकी जीत की नीव की ईट बनती है ध्यान रहे अपनी इच्छा पर विश्वास रखे जरा भी शंका ना आने देवे फिर देखिए कैसे पूरी कायनात आपकी इच्छा पूर्ति में लग जाती है आपको रास्ते अपने आप दिखने लगेगे बस आपको उन रास्ते पर ठोस कदम रखने है यानि उस समाधान मे अपनी पूरी ताकत झोकनी है । जीत के लिए अपने आप पर पूर्ण विश्वास जरूरी है दुनिया आपको हराने के लिए आपका समय , दिमाग , पैसा व्यय करने की कोशिश करेगी आपको इसको पहचान कर ना कहना सीखना होगा । इश्वर ने हमें ना भर सकने वाला ऐसा मस्तिष्क दिया है जिसमें जितना भरो कम...