8 साल के बच्चे ने करोड़ों कमाए-बेस्ट लाइफ लैसन कुछ ऐसा करो कि तुम्हें छोड़ देने वाले पछताए, कुछ ऐसा करो कि लोग तुम्हें गूगल में सर्च करें ।आज आप अपने माता-पिता, दादा-दादी या परदादा-परदादी को जानते हैं लेकिन क्या आप अपनी पिछली से पिछली पीढ़ियों को जानते हैं ? यदि वे गांधीजी होते हैं ,अकबर होते या कोई प्रसिद्ध व्यक्तित्व होते है तो आने वाली कई पीढ़ियां उन्हें जानती, इतिहास में नाम होता। कुछ ऐसा करो कि लोग आपको आपके काम से याद रखें। सफलता उम्र देख कर नहीं आती कई लोग हैं जिन्होंने सफलता 60 साल के भी ऊपर प्राप्त की और कुछ ने 8 साल की उम्र में ही सफलता प्राप्त कर ली। 8 साल के बच्चे ने 2019 में कमाए 184 करोड़ रुपए। 2019 में यूट्यूब से पैसों की कमाई के मामले में बाजी मारी- 8 साल के रेयान काजी ने। इनके चैनल का नाम रेयांस वर्ल्ड है। रेयान के 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके कई वीडियोज पर तो 1 बिलियन व्यूज भी आ चुके हैं। यूके से गांव लौटकर रामदे और भारती ने गांव की जिंदगी पर यूट्यूब वीडियोस बनाए और आज 500000 महीना तक कमा रहे हैं यूके की जॉब छोड़...
GUIDE TO TUTORS , PARENTS , STUDENTS AND JOB FINDERS.