आपको रुपैया देगा कौन ? मनुष्य ही देगा कोई जीव जंतु तो देगा नहीं । तो आप ऐसा क्या करें जिससे मनुष्य आपको धन का अंबार लगा देगा ? जाहिर है आपको उसे कुछ सेवा देनी होगी । उसकी किसी समस्या का समाधान करना होगा उसके काम आना होगा। जितने अधिक आप उसके काम आएंगे जितना अधिक उसका काम करेंगे उसके बदले आपको धन मिलेगा । अंतर सिर्फ इतना सा है कि काम कौन सा करेंगे ? कितनी मात्रा में धन मिलेगा ? किस से कम मिलेगा ? किस से ज्यादा मिलेगा? अगर आप एक ट्रक ड्राइवर के रूप में सेवा दे रहे हैं या एक हवाई जहाज के पायलट के रूप में सेवा दे रहे हैं या किसी की घर की रखवाली के रूप में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं या आप एक दुकान के मालिक हैं या आप एक फैक्ट्री के मालिक हैं । अलग-अलग सेवाओं का अलग-अलग मोल है। अब आपको यह सोचना है कि आप क्या सेवा दे जिससे आपको अधिक धन मिल सके। मुबारक हो आप ने सेवा का चयन करने का मन बना लिया है। क्या केवल चयन करने से धन आएगा? नहीं इसके लिए आपको कुछ और भी जतन करने पड़ेंगे। मुस्कुराइए क्योंकि मुस्कुराने के कोई पैसे नहीं लगते। यह तो फ्री है इसे जितना खर्च करोगे उतना बढ...
GUIDE TO TUTORS , PARENTS , STUDENTS AND JOB FINDERS.