शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की बहुत ही बढ़िया मेडिसिन है , दोस्ती । आप कहेंगे कैसे ? सीधी सी बात है जनाब- दोस्ती खुशी देती है , तनाव दूर करती है , अपनी हर तरह की समस्या को और उसके समाधान के लिए बातचीत करने का एक माध्यम देती है । ऑक्सीजन लेवल तो अपने आप बढ़ जाता है , एक खुशमिजाज दोस्त को देखकर । पानी चाहे कितना ही गर्म कर लिया जाए , उसे भाप में बदल दिया जाए या कितना ही ठंडा करके उसे बर्फ में बदल जाए- उसको आना तो मूल रूप तरल में ही है । इसी प्रकार मनुष्य कितनी ही भावों को प्राप्त कर ले -जलन, गुस्सा ,मायूसी, लाचारी , बेचारगी पर अंत में तो उसे शांत और खुश रहना ही पसंद होता है। एक अच्छी दोस्ती इसी सभी कमी को पूरा करती है । जीवन में हर एक को किसी न किसी दोस्त की जरूरत जरूर पड़ती है। दोस्ती आपके जीवन के हर मुकाम पर प्रभाव डालती है ।आज आप जो कुछ भी हैं उसमें आपके दोस्त की सहभागिता महत्वपूर्ण है । यदि आप अपने जीवन में संतुष्ट नहीं है तो या तो दोस्त बदलिए या दोस्ती निभाइए। जीवन में हम क्या बनते हैं ? हमारा चरित्र क्या बनता है ? हमारा विकास किस प्रकार होता है ? यह सब ...
GUIDE TO TUTORS , PARENTS , STUDENTS AND JOB FINDERS.