अप्रेल 2020 से कोरोना काल में सेवा भाव में जुटे मित्रों की एक बैठक 177/10 मातृछाया, सिन्धी तोपदड़ा अजमेर में दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को रात्रि आठ बजे आयोजित की गयी, जिसमें एक स्वयंसेवी संस्था के गठन का निर्णय लिया गया. संस्था का नाम विजय भारती सेवा संस्थान रखने का निर्णय लिया गया. संस्था की अगली मीटिंग नववर्ष के पहले दिन एक जनवरी 2021 को रखने का निर्णय लिया गया. इसी दिन स्व-सहयोग से गरीब प्रतिभाशाली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें पाठ्य सामग्री और अल्पाहार वितरण का निर्णय भी लिया गया. आज की मीटिंग में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे- 1. श्रीमती सरला शर्मा 2. श्रीमती हिमानी दाधीच 3. श्रीमती जया जैन 4. श्री सोहन सिंह चौहान 5. श्री हेमंत जैन 6. श्री हिमांशु दाधीच 7. श्री वीरेंद्र पाल बहल 8. श्री विजय कुमार शर्मा
GUIDE TO TUTORS , PARENTS , STUDENTS AND JOB FINDERS.