8 साल के बच्चे ने करोड़ों कमाए-बेस्ट लाइफ लैसन
कुछ ऐसा करो कि तुम्हें छोड़ देने वाले पछताए, कुछ ऐसा करो कि लोग तुम्हें गूगल में सर्च करें ।आज आप अपने माता-पिता, दादा-दादी या परदादा-परदादी को जानते हैं लेकिन क्या आप अपनी पिछली से पिछली पीढ़ियों को जानते हैं ? यदि वे गांधीजी होते हैं ,अकबर होते या कोई प्रसिद्ध व्यक्तित्व होते है तो आने वाली कई पीढ़ियां उन्हें जानती, इतिहास में नाम होता। कुछ ऐसा करो कि लोग आपको आपके काम से याद रखें।
सफलता उम्र देख कर नहीं आती कई लोग हैं जिन्होंने सफलता 60 साल के भी ऊपर प्राप्त की और कुछ ने 8 साल की उम्र में ही सफलता प्राप्त कर ली।
8 साल के बच्चे ने 2019 में कमाए 184 करोड़ रुपए। 2019 में यूट्यूब से पैसों की कमाई के मामले में बाजी मारी- 8 साल के रेयान काजी ने। इनके चैनल का नाम रेयांस वर्ल्ड है।
रेयान के 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके कई वीडियोज पर तो 1 बिलियन व्यूज भी आ चुके हैं।
यूके से गांव लौटकर रामदे और भारती ने गांव की जिंदगी पर यूट्यूब वीडियोस बनाए और आज 500000 महीना तक कमा रहे हैं यूके की जॉब छोड़ कर गांव में खेती बाड़ी भी कर रहे हैं यह उदाहरण है उन सभी नवयुवकों के लिए जो गांव छोड़कर पलायन करते हैं जब कि आपकी खुद की भूमि पर आप जो चाहे वह कर सकते हैं।
राजस्थान के जालोर जिले के योगेश जिन्होंने जीरे की खेती से अपना करोड़ों का व्यवसाय उन्नत किया।
राजस्थान के जालोर जिले के योगेश जिन्होंने जीरे की खेती से अपना करोड़ों का व्यवसाय उन्नत किया।
जीवन में कौन सा आईडिया क्लिक हो जाए और आपका जीवन बदल दे कोई नहीं जानता । रिस्क लेने से कभी घबराओ मत और जो भी आईडिया है उस पर विचार करो ,प्लान बनाओ और उस पर पर काम शुरू कर दो। लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ो।
लोग बुरे नहीं होते, लोग अलग होते हैं जैसे पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती उसी प्रकार हर एक व्यक्ति का व्यक्तित्व अलग अलग होता है। आपको उनके व्यवहार को जानकर उनकी अच्छाइयों को पहचान कर उनका सम्मान करना चाहिए। बुराई तो सब में होती है ,आपमे-मुझमें लेकिन उन बुराइयों को स्वीकार करके केवल अच्छाइयों पर ध्यान केंद्रित करने से आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
जीवन एक ट्रेन की तरह है जिसके डिब्बों में लोग आते-जाते रहते हैं ।कोई जीवन में पहले निकल गया ,कोई जीवन में बाद में निकला, कौन कब आ रहा है ?कोई कुछ नहीं कह सकता। इसलिए जीवन के हर पल का आनंद लो जो भी रिश्तेदार ,दोस्त, सगे-संबंधी ,अजनबी आपसे मिलते हैं, वे सब आपके जीवन में किसी न किसी तरीके से संबंध रखते हैं और आपके जीवन को प्रभावित करते हैं।
रात को सो तो ऐसा सोचो कि यह जिंदगी की आखिरी रात लेकिन जब सुबह उठो तो यह सोचो कि आज आपके जीवन का नया दिन है ।आज आप कल से क्या बेहतर कर सकते हैं ? इस पर अमल करना शुरू कर दो ।आपका आज और अभी आपका है ।आपका ज्ञान आप से कोई नहीं छीन सकता ,इसे जितना अधिक बढ़ाएंगे उतना ही आगे बढ़ेंगे ज्ञान बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक किताबें पढ़िए और मोटिवेशनल वीडियो देखिए।
बिल गेट्स जैसे अमीर और बहुत बड़े दान कर्ता की प्रतिदिन की दिनचर्या में और सफलता के रहस्य में नियमित किताबे पढ़ना एक बहुत बड़ा सफलता का कारण है।
यह हमेशा ध्यान रखिए आप की संगति का असर आपके सभी कामों और भविष्य पर पड़ेगा। अच्छी संगति वही है जो आपको आपकी गलती बताएं ना कि वह जो चापलूसी करें। अपनी गलती को सुनकर उसे सुधारना यह कला अगर किसी को भी आ जाए तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता । जीवन में सफलता की कुंजी सिर्फ इस बात से है कि आपने अपना काम सही ढंग से किया, एकाग्रता से किया ,ईमानदारी से किया ।
याद रखिए किसी भी परिस्थिति में अपने आपको हारा हुआ नहीं माने यदि मनुष्य हार ना माने तो हारा हुआ वक्त भी हार जाता है।
बहुत से लोग राय देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं कि अगर आपको कोई समस्या हो तो हमें बताना , हम समाधान निकाल देंगे लेकिन जब खुद को कोई समस्या आती है तो दूसरो का मुंह ताकते हैं । भाई जब आप दूसरों को समाधान दे सकते हो तो खुद को क्यों नहीं ? याद रखिए यदि समस्या का समाधान आपके पास नहीं है तो आप खुद समस्या है। यह वाक्य आप जितनी बार पढेंगे उतना ही आप अपने अंदर सुधार पाएंगे।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment